जिले में लगातार बारिश का दौर जाती है। ऐसे में गढ़ी उपखंड के खोड़न-सरेड़ी बड़ी मार्ग पर शनिवार को तेज बरसात के कारण नाला पुल पर आपार जल राशि बहने लगी। जिस कारण खोड़न-सरेड़ी बड़ी मार्ग बंद हो गया।शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार देर शाम तक नाला पुल पर पानी कि आवक जारी थी।स्थानीय लोगों ने एवं राज्यों ने बताया कि बरसात के मौसम में आए दिन इस नाला पुल पर पानी चढ़ जाता हे।