लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक घरेलू विवाद के चलते 19 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, युवक ललित उरांव का किसी मामूली बात को लेकर परिजनों से कहा-सुनी हो गई थी। बहस के बाद ललित भावुक और आवेशित हो गया और उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।