ख्याला थाना की रघुबीर नगर चौकी की टीम ने चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी, कार्तिक, को गिरफ्तार किया। रात में गश्त के दौरान बी-3, पुलिया रघुबीर नगर के पास कार्तिक को स्कूटी चलाते देखा गया। पुलिस को देखकर उसने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन एचसी राकेश और कांस्टेबल प्रकाश ने उसे दबोच लिया। जांच में पता चला कि वह तिलक नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।