जॉब देने के बहाने ऐप डाउनलोड करा 1,30,000 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है पुलिस ने बताया की 23 नवंबर 2024 को शिवांग नाम के युवक के पास फोन आया व ऐप डाउनलोड करा उसके साथ ठगी हुई है अब शुभम व केशव को गिरफ्तार किया है एक लैपटॉप 5 मोबाइल 14 डेबिट कार्ड,13 सिम,पासबुक,4500 नकद बरामद