कैलादेवी थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। सहायक उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने गुरुवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय जाप्ता के घुराकर मोड से आरोपी प्रदीप पुत्र विनोद राजपूत निवासी छगडा बाड थाना बजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर हाल पवन कॉलोनी कैलादेवी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी कब्जे से अवैध शराब 57 पब्बे जब्त किये गए।