11सितम्बर2025समय3:20 पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने दिशा बैठक से बाहर निकलते हुए बताया कि राहुल गांधी जब भी रायबरेली आते है तब अपने साथ तीन चार सहायक लेके आते है , विकास कार्यों को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। वही प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र सरकार की बढ़ाई की।