राजसमंद के चारभुजा मंदिर से सोने के रथ में निकले ठाकुर जी, भक्ति और आस्था में डूबा गढ़बोर। राजसमंद के ऐतिहासिक चारभुजा मंदिर में आज एक अद्भुत और दिव्य नजारा देखने को मिला। जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर, भगवान चारभुजा नाथ जी सोने के रथ में विराजमान होकर शाही लवाजमे के साथ निकले। ठाकुर जी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।