गुना कैंट थाना के नानाखेड़ी में रात को जन्मदिन पार्टी के बाद विवाद और मारपीट हो गई। 31 अगस्त को जिला अस्पताल में घायल अभिषेक रजक ने कहा, भाई कि जन्मदिन पार्टी कर 30, 31 अगस्त रात 3 लौटते समय कुछ लोगों ने लाठी लूहंगी कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट की। भाग कर जान बचाई। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर सुबह परिजनों ने हनुमान चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस जांच जारी है।