हिंडौन सिटी जगर बांध में पानी की तेज आवक के चलते 30 फीट भराव क्षमता पूरी होने पर बांध ओवरफ्लो हो गया। सपाट पर तेज बहाव से पानी की चादर बह रही है।इस तेज बहाव की वजह से करसौली और नागरियान का पुरा के बीच बनी 500 मीटर लंबी कॉजवे पुलिया क्षतिग्रस्त होने से रविवार शाम 6:00 तक भी करीब 20 गांवों के लोगों का आवागमन बंद रहा।