मोती नगर: दिल्ली के कीर्ति नगर में एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उसने बताया कि मोती नगर थाने में सुबह करीब 9:45 बजे घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।