धार जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीथमपुर के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में चौकीदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगीलाल निनामा के रूप में हुई है, जो इंदौर में चौकीदार का काम करते थे। मांगीलाल अपनी बाइक से मानपुर से इंदौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार नंबर एमएच 46 डीए 2439 ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।