नेपाल के नवलपरासी जनपद में उग्र प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। इससे भारत-नेपाल सीमा ठूठीबारी पर सन्नाटा छा गया है और सीमा बाजार पूरी तरह बंद है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं तथा नेपाली नागरिकों का प्रवेश रोक दिया गया है। कर्फ्यू से नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित है।