प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी मैदान में आईपीएल के तर्ज पर मंझगांवां एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बुधवार के ढाई बजे फीता काटकर तथा बाल फेंक कर किया गया।उद्घाटन मुखिया सरिता देवी,समाजसेवी बसंत सिंह, समाजसेवी निरंजन दुबे,कांग्रेस नेता सुधीर दुबे,चमारी दांगी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया।