शहर के प्रगति नगर में सब्जी लेकर लाैट रही बुजुर्ग के गले साेने की चैन ताेड़ने का प्रयास। महिला के सूझबूझ चैन चाेरी हाेने से बची। शहर प्रगति नगर गली नंबर दाे निवासी उषा पत्नी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साेमवार शाम सात बजे काे प्रताप सर्कल से दुकान से सब्जी लेकर पैदल पैदल घर लाैट रही थी।