"ये सांप जी हमारे साथ गाजियाबाद से आ रहे थे और फनकार रहे थे" ये कहना है उस ड्राइवर का जो ट्रक लेकर गाजियाबाद से अंबाला तो आया लेकिन शंभू टोल प्लाजा के नजदीक चाय पीकर जब दोबारा ट्रक में चढ़ा तो कोबरा की फनकार और उसके फन से डर कर दूर भाग गया। लगभग 6 फुट लंबा कोबरा को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ दिया गया।