एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। सादाबाद के मथुरा अड्डे पर पीछे से एक ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी जिससे बच्चे बाल बाल बच गए। इसके बाद ट्रक ड्राइवर व बस ड्राइवर में जमकर वाद विवाद और हंगामा हो गया। मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई जिनके द्वारा दोनों ही ड्राइवर को समझा बुझाकर मामले को शांत किया है।