पुलिस टीम* द्वारा मोनी का ढाबा, अमोड़ी के पास में की जा रही चेकिंग में अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ मोनी पुत्र विक्रम सिंह निवासी कालीढेक, देवखुरा लोहाघाट, जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष को कुल 01 पेटी(48 टेट्रा पैक ) अवैध देशी मसालेदार शराब माल्टा मार्क के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।