मिली जानकारी के अनुसार कटंगी बोरीखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार हरिनखेडे खेती किसानी का काम करता था। बताया गया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाने के बाद घर के अंदर पलंग में सोया था। जहां रात्रि करीब 11 बजे के दरमियान किसी अज्ञात सांप उसके पलंग में चढ़ गया और उसने युवक को डस लिया। जहां सांप के काटने से उसकी की नींद खुल गई। जिसे वहां सांप भी दिखाई दिया।