Download Now Banner

This browser does not support the video element.

गुना: म्याना बाजार की पुलिया में 2 घंटे पहले जन्मा नवजात शिशु मिला, समाजसेवियों ने अस्पताल पहुंचाया

Guna, Guna | Aug 26, 2025
गुना में म्याना थाना के म्याना बाजार की पुलिया में 26 अगस्त शाम 7 बजे जिंदा नवजात मिला है। जिसे समाज सेवी रिंकू देवलिया ने निकालकर म्याना अस्पताल ले गए। जहा से जिला अस्पताल रेफर किया है। म्याना डॉक्टर के अनुसार नवजात का जन्म 2 घंटे पहले हुआ है। जिसे पुलिया में फेंक दिया। म्याना थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया है। घटना से लोग हैरान है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us