दिल्ली नॉर्थ जिला: कैब ड्राइवर की हरकत पर छात्रा ने दिखाया साहस, आरोपी गिरफ्तार दिल्ली नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि परसों एक छात्रा अपने घर से यूनिवर्सिटी जा रही थी। घर से लगभग 1–1.5 किलोमीटर की दूरी पर उसके साथ कैब ड्राइवर ने बदसलूकी की। छात्रा ने तुरंत साहस दिखाते हुए कार्रवाई की, जिसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर को पकड़ लिया गया।