गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया शबनम निवासी वार्ड 5 बस स्टैंड गोहद ने पुलिस को बताया ।की 26 अगस्त को लगभग 9:00 बजे घरेलू विवाद के चलते पति अफताज खान उर्फ करू ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी ।पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर 26 अगस्त को लगभग 9:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जानकारी बुधवार को 7:00 बजे साझा की गई।