पुपरी थाना क्षेत्र के याहियापुर में बच्ची को तालाब में डुबाकर मार देने के मामले में पुलिस शनिवार को 2 बजे दिन में आरोपी मो.मकसूद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में मृतका अरीबा प्रवीण के पिता मो.इरशाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे मो. मकसूद को नामजद बनाया गया है।