आमला ब्लॉक में 13 सितंबर कों 5 बजे करीब बीते दिनों एक आदिवासी महिला ललिता परते का निधन हो गया था। लेकिन उनके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने शामिल होने के लिए इंकार कर दिया था. पीड़ित परिवार कों गांव के एक मात्र मोक्षधाम के उपयोग पर रोक लगा दी थी.पीड़िता राजाराम ने बताया की हमारे समाज के लोगों पर कई सालो से संदेह था की हमने ईसाई धर्म अपना लिया है।