शुक्रवार को बाद नमाज जुमा लोहरदगा जिले के ग्रामीण इलाके नूरी नावाडीह में आई लव मोहम्मद के नाम से एक ऐतिहासिक जुलूस का आयोजन किया गया। या जुलूस नूरी मस्जिद के पास से चलकर धूर्वा मोड पेट्रोल पंप तक गई।नावाडीह में मस्जिद परिसर ग्राउंड में ही संवैधानिक तरीके से 2 मिनट का जुलूस निकाला गया।इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार शाम 4 बजेअंजुमन इस्लामिया लोहरदगा ने दी।