आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पोलायकलां में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई। कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देश पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एम.के. वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एल. कुंभकार और नायब तहसीलदार प्रदीप कैन के नेतृत्व में जयपुर स्वीट्स और श्रीनाथ मिष्ठान भंडार पर जांच की गई। इस दौरान मिठाईसमेत सोयाबीन तेल के नमूनेलिए।