ईसागढ़ के आकलोन गांव से प्रशासन ने रविवार रात 11:30 बजे कार्रवाई करते हुए स्थापित राधा-कृष्ण की मूर्ति को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि एक दिन पहले यहां मूर्ति ‘प्रकट’ हुई है।इसके बाद उन्होंने चबूतरा बनाकर मूर्ति की स्थापना की और राधा अष्टमी पर पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया।