भंडारीदह मुख्य सड़क मार्ग पर तुरियो कालोनी के समीप मंगलवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार महिला तुरियो धौड़ा निवासी कजोला कालिंदी (70 वर्ष)की मौत हो गयी.घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रपुरा एवं मकोली ओपी थाना की पुलिस पहुंची एवं लोगों को समझाकर रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे सड़क जाम हटवाया। लगभग छः---