माकड़ी क्षेत्र के ग्राम गुहाबोरंड निवासी महिला चंपा बाई नेताम पति सोमनाथ नेताम शनिवार को शाम खेत में गई हुई थी। तभी खेत में एक जहरीला नाग सांप ने उसके पैर में काट लिया, जब परिजनों को सांप काटने की जानकारी लगी तो उन्होंने देर ना करते हुए रात करीब 8 बजे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाकर भर्ती किया है ।