आगरा रोड टोल प्लाजा के पास एक ट्रक का टायर पंचर हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही डीसीएम कैंटर में सामने से टकरा गया। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा क्रेन की मदद से वाहनों को साइड करवा कर यातायात को सुचारू करवाया है।