सांगोद. थाना पुलिस ने उत्पात मचाते एक जने को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने सोमवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की सांगोद पुलिस एक जने के द्वारा उत्पात मचाते सुरेन्द्र पुत्र केसरीलाल जात बागरी उम्र 35 साल निवासी दिगोद थाना सांगोद को शांति भंग की धारा 127, 170बीएनएस एस के तहत गिरफ्तार किया।