इगलास गांव सिमरधरी डे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता गांव बसेली की टीम, द्वितीय स्थान पर गांव बेलोठ की टीम रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति बाल्यान जट्टारी व द्वितीय स्थान अनूप क्लब रही। खिलाड़ियों में खेल भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।