टाउन थाना के भाटचक गांव में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे पड़ोसियों ने घर में घुसकर कैलाश शर्मा के पुत्र नीरज कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे नीरज कुमार बुरी तरह घायल हो गया। परिजन द्वारा आनन- फानन में नीरज कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद गुरुवार की सुबह टाउन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।