रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में भूमाफियाओं का खेल फिर उजागर हुआ है। किसान बृजेश केवट का कहना है कि उसकी जमीन का सौदा ₹1 करोड़ 12 लाख में हुआ था। एग्रीमेंट के बाद जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी गई लेकिन उसे पूरी रकम आज तक नहीं मिली। किसान के मुताबिक सौदे की रकम किस्तों में दी गई। ₹1 लाख, 20 लाख और ₹31 लाख उसके खाते में भेजे गए। इसके बाद ₹35 लाख का Kot