शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे ऊन के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी दुकानदार विनोद कुमार की शिकायत पर झिंझाना थाना पुलिस ने मोहल्ले के ही मोहित, रोहित व काला नाम के 3 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज किया है। दुकानदार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे जब वह दुकान खोल रहा था, तो तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।