दारा गाँव की12वर्षीय सविता पूर्ति पिता लखिन्द्र पूर्ति का मृत्यु शुक्रवार को हो गया दफ़न के समय पडोसी तिरुग कुंकल ने जगह को अपना बताते हुए पुलिस के पास शिकायत किया थाना प्रभारी पीयूष नाग घटनास्थल जा कर शिकायतकर्ता को उक्त स्थल पर दफ़नाने से बिरोध न करने को कहा तो उसने सहमति दे दी और शांतिपूर्ण तरीके से शव को रीतिरिवाज के साथ दफ़न कर, एक बड़ी विवाद को सुलझा लिया