फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र के बरेठर गांव में आयोजित विशाल दंगल शनिवार को दिन में करीब 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ। दंगल में फतेहपुर जनपद के अलावा जनपद बांदा, कानपुर, हमीरपुर तथा हरियाणा प्रांत व पंजाब प्रांत के अलावा नेपाल देश के पहलवानों ने ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन किया। सर्वोच्च इनाम 21000 रुपए के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला।