फतेहपुर जनपद के औंग क्षेत्र के रानीपुर पुल के नीचे से सोमवार व मंगलवार की मध्य रात को औंग थाना पुलिस तथा इंटेलिजेंस विंग टीम की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर गांजा तस्करों मनोज तथा आदर्श सिंह उर्फ गोरे को पकड़ लिया। जिनके पास से चार लाख रुपए कीमत का 10 किलोग्राम गांजा मिला। मंगलवार को दिन में करीब 1 बजे कानूनी कार्रवाई करके दोनों को न्यायालय भेजा गया।