डोमचांच क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह के बिस्मिल्लाह खेल मैदान में बिस्मिल्लाह क्लब बगरीडीह के बैनर तले नॉक आउट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को 3 बजे किया गया। सेमीफाइनल में 24 टीमों ने भाग लिया। जबकि वही आज गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबला में इस्लाम टोला बगरीडीह एवं न्यू स्टार एकरा क्लब टांड पर के बीच टूर्नामेंट खेला गया।