जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस चला रखा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी साइबर ठग अकबर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लोगों का फर्जी रिश्तेदार/ जानकार बनाकर उनके खाते में रुपए डालने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज डालकर उनसे करता ठगी। कार्यवाही का प्रेस नोट बुधवार शाम 7 बजे किया जारी।