सिकंदरपुर में से थाना पुलिस को तहरीर देते हुए नरदौली गांव के रहने वाले अखिल प्रताप सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 87 R 5589 से लधोली गांव में कब्बडी देखने गया था। उसने अपनी बाइक खड़ी कर दी। वापस लौटने पर उसकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी। अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली।