पौऺसारी के खाईजर तोक में बादल फटने की घटना के बाद भूस्खलन हुआ, जिससे दो मकान मलबे में दब गए। इस भीषण आपदा में दो परिवारों के छह लोग प्रभावित हुए। एक बालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बैसानी विद्यालय में बनाए गए आपदा राहत केंद्र से जिलाधिकारी आशीष भटगांई और कपकोट विधायक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए है।