शनिवार को शाम 5:00 बजे गयाजी में पर्यावरण मंत्री सह गया प्रभारी मंत्री डॉ सुनील कुमार ने पितृ पक्ष मेला के शुभारंभ के बाद लालू यादव पर निशाना साधा है. मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि 20 सालों में बिहार बहुत कुछ बदला है. पहले का बिहार गड्ढे वाला बिहार था, अंधेरों का बिहार था, बलात्कार का बिहार था, आतंक राज्य का बिहार था.