सतना जयस्तंभ चौक मे 2 दिन पहले व्यापारी राजमन गुप्ता की स्कूटी डिग्गी से 3 लाख चुराने वाले गिरोह के 3 सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बदमाशो के कब्जे से चोरी की रकम व नशीली दवा बरामद की है । आरोपी छत्तीसगढ़ का दुलीराज शहडोल का बबलू सिंह व अनूपपुर का रामचरण सिंह बताया जा रहा है । गुरुवार शाम 4 बजे पुलिस गिरफ्तार आरोपियो को पेश करने रवाना हो गई है ।