गोबिंद सागर झील के लठियाणी घाट पर शनिवार को गणपति विसर्जन को लेकर श्राद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दोपहर गणपति बप्पा के जयकारों के साथ विधिवत रूप से गणपति की 4 फीट ऊंची मूर्ति को विसर्जित किया। श्रद्धालुओं ने वोट की सहायता से झील के मध्य पहुंचकर विसर्जन रस्म को पूरा किया।