मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला हुआ। जलवायु टावर निवासी मनीष शर्मा अपने साथी देवराज प्रजापति के साथ मेरठ शहर से घर लौट रहे थे। घोपला मोड़ पर काले रंग की लेंसर कार से आए बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी।