पातेपुर के सैदपुरपूरा गांव में एक गुमटीनुमा दुकान में चोरी करते दो नाबालिग चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनों नाबालिग चोर को पुलिस ने शनिवार की शाम 4 बजे न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी का समान बरामद किया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।