लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर टिहरी जनपद के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती की पुलिस ने और आईटीबीपी के जवानों और आईआरबी प्लाटून ने थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी,कैलाश गेट, 14 बीघा,बंदा पुल,भजनगढ़ रोड, जानकी पल तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आम जन मानस से निर्भीक होकर मतदान करने की भी अपील की।