थाना रामपुर पुलिस ने तीन माह से लापता अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को राहत दी है। रामपुर पुलिस ने शुक्रवार की सायं करीब 6 बजे बताया कि थाना रामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 115/25 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित अपहृत अखिलेश प्रजापति उर्फ विनय निवासी ग्राम उत्तरपट्टी परगसहाँ थाना नेवढ़ियाँ की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी