हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिढा ने आज शुक्रवार को जींद शहर के सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम मैं लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि अपने माता-पिता की याद में पुण्य कार्य करना महान व्यक्तित्व का लक्षण है। ऐसा ही पुण्य कार्य आज डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला ने अपने दिवंगत माता-पिता की याद में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से किया है।