गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्ष और उल्लास के साथ किया। विभिन्न मंडलों द्वारा निकाली गई झांकिया और शोभायात्राओं ने पूरे शहर को भक्ति और उत्साह के रंग में रंग दिया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह मंडलों द्वारा सजाई गई आकर्षक झांकियां और रंग बिरंगी लाइटिंग ने लोगों का मन मोह लिया।